महराजगंज : प्रत्येक नागरिक निर्भीक होकर करें मतदान, प्राथमिक विद्यालय बारातगाढ़ा में 810 बच्चों को शपथ दिलाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रताप शुक्ला जी ने प्रेरित करने के लिए कहा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में जहां निबंध, पेंटिंग, वाद-वाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, वहीं मतदान के प्रति बच्चों को संकल्प दिलाते हुए जागरूक किया गया।
प्राथमिक विद्यालय बारातगाढ़ा में 810 बच्चों को शपथ दिलाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रताप शुक्ला ने कहा कि अपने परिवार, पड़ोस गांव में या रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।अच्छे लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाताओं को मतदान करना चाहिए। धर्म, जाति, भाषा, संप्रदाय, धन आदि के प्रलोभन में न पड़कर देश व समाज के विकास के लिए एक ईमानदार एवं योग्य उम्मीवार का चयन करने हेतु अपने आस-पास के लोगों को बताएं।
खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। एक-एक मत काफी महत्वपूर्ण होता है। अपने मताधिकार के जरिये स्वच्छ व ईमानदार छवि के प्रत्याशी का चयन करना चाहिए। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जड़ार, प्राथमिक विद्यालय अनंतपुर कुसहिया, प्राथमिक विद्यालय पनियरा, प्राथमिक विद्यालय सोहसा, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय धनकरी पनियरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सूचितपुर पनियरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र शुक्ला, बृजेश कुमार विश्वकर्मा सहित कई शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।