मैनपुरी : 8 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस मिलने से मचा हडकंप, हाईस्कूल, इंटर व स्नातक के अभिलेखों की भी होगी जांच
मैनपुरी। बेसिक स्कूलों में 8 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी होने के बाद विभाग में हड़कंप है। बीएसए ने इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही अन्य भर्ती प्रक्रियाएं भी शक के घेरे में आ गई हैं। फिलहाल फर्जीवाड़े का मामला गर्मा गया है। जनपद में अब तक 20 शिक्षक फर्जी पाए जा चुके हैं।
वर्ष 2014 में हुई शिक्षक भर्ती की जांच होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप है। इस भर्ती में टीईटी के फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी हासिल करने वाले 8 शिक्षकों को बीएसए द्वारा सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया था। अब बीएसए रामकरन यादव इनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। इस जांच के साथ ही वर्ष 2013 से लेकर अब तक हुई सभी भर्तियां शक के घेरे में आ गई हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो बीएसए इस भर्ती प्रक्रिया की जांच के बाद अन्य भर्ती प्रक्रियाओं की भी जांच कराएंगे।
हाईस्कूल, इंटर व स्नातक के अभिलेखों की भी होगी जांच
मैनपुरी। बीएसए राम करन यादव का कहना है कि अभी तो 10 हजार शिक्षक भर्ती में केवल टीईटी का अंकपत्र जांच कराया गया है। जैसे ही यह जांच प्रक्रिया पूरी होती है वैसे ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तथा स्नातक के अभिलेखों की भी जांच कराई जाएगी। किसी भी कीमत पर फर्जीवाडा नहीं चलने दिया जाएगा।