गोण्डा : नियुक्ति का खेल, कृषि मंत्री की भतीजी समेत चार शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त, नियुक्तियों के इस खेल को दैनिक जागरण ने ही 9 सितंबर 16 के अंक में प्रथम पेज पर शीर्षक जूनियर से टीईटी, प्राइमरी में नौकरी के जरिये किया था खुलासा
जासं, गोंडा : श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी में हुई शिक्षकों की नियुक्तियों को आखिरकार जेडी देवीपाटन मंडल उदयराज यादव ने निरस्त कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने डीआइओएस को निर्देश जारी किया है। डीआइओएस रामखेलावन वर्मा ने बताया कि मंडलीय समिति के इस निर्णय को विद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक को भेज दिया है।
दरअसल, गोंडा में नियुक्तियों के इस खेल को दैनिक जागरण ने ही 9 सितंबर 16 के अंक में प्रथम पेज पर शीर्षक जूनियर से टीईटी, प्राइमरी में नौकरी के जरिये खुलासा किया था। इस पूरे मामले की शुरुआत 7 सितंबर को हुई थी जब जेडी ने गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में छापा मारा। वीडियोग्राफी के बीच हुई कार्रवाई में कई अनियमितताएं सामने आईं थीं।
यह भी प्रकाश में आया कि सूबे के कृषि मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की भतीजी अल्पना सिंह, तत्कालीन डीआइओएस वीके दूबे की बेटी नीतू दूबे, प्रधानाचार्य अवधेश चंद्र बाथम के बेटे आशीष कुमार बाथम व अश्वनी कुमार मिश्र को नियमों की अनदेखी कर तैनाती दे दी गई है। जांच के दौरान यह पता चला कि सभी की टीईटी जूनियर की थी और इन्हें नियुक्ति प्राइमरी सेक्शन में दे दी गई थी।
यही नहीं, तत्कालीन डीआइओएस ने मंडलीय समिति के अनुमोदन के बगैर ही वेतन का भी भुगतान कर दिया था। इसमें जेडी ने सभी पक्षों को सुनने के बाद शिक्षकों की भर्ती को निरस्त कर दिया है।