फैजाबाद : जिले की प्राथमिक शिक्षा बदहाली के भंवर से कैसे बाहर आए, स्कूलों में बच्चे ही नहीं शिक्षक भी मना रहे हैं छुट्टी
संसू, फैजाबाद : जिले की प्राथमिक शिक्षा बदहाली के भंवर से कैसे बाहर आए, इस पर बातें बड़ी-बड़ी होती रहती हैं लेकिन अमलीजामा पहनाने में फिसड्डी होना आम बात है। कोहरे व ठंड के कारण घोषित शीतकालीन अवकाश में छात्रों को तो छुट्टी देकर खुद भी अवकाश मनाने लगे। जबकि शिक्षक-शिक्षिकाओं को तीन बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश हैं।
जागरण ने इस हकीकत को परखने के लिए मध्याह्न एक से तीन बजे के बीच विकास खंड मसौधा के सरहदी गांवों के कुछ स्कूलों में प्रशासनिक दावों की पड़ताल की।अपरान्ह एक बजे जूनियर हाईस्कूल दौलतपुर-विद्यालय परिसर में पास के गांव के तीन युवा अंकित सिंह, अजय सिंह और गो¨वद सिंह बैठकर धूप का आनंद लेते मिले। विद्यालय के सभी कक्षों में ताला लगा था। प्रधानाध्यापक या सहायक शिक्षक कोई भी मौजूद नहीं था।
पूछने पर पता चला कि स्कूल सुबह से ही बंद है। एक बजकर पांच मिनट पर इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचने पर वहां सहायक अध्यापिका नीलम पांडेय व आंगनबाड़ी की सहायिका मौजूद मिलीं। शिक्षिका ने बताया कि प्रधानाध्यापिका किसी काम से चौराहे तक गई हैं। यहां तैनात शिक्षिका सरिता यादव मेडिकल अवकाश तो शिक्षिका स्मृति पांडेय कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर बताई गईं।
प्राथमिक विद्यालय विट्ठलपुर पहुंचने पर वहां का नजारा भी अलग ही दिखा। एक बजकर पंद्रह मिनट पर यहां सभी शिक्षण कक्षों में ताला लगा था। विद्यालय परिसर में कुछ किशोर क्रिकेट खेल रहे थे। पूछने पर पता चला कि मैडम यदाकदा ही आती है। इसके बाद एक बजकर 25 मिनट पर पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय अमौना संयुक्त परिसर पहुंचा तो वहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शीला शर्मा, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम देवी व सहायक अध्यापिका साकेबा खातून उपस्थित मिली। एक बजकर 40 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय रानी बाजार पहुंचने पर वहां दो शिक्षिकाएं धूप का आनंद लेती मिलीं। एक बजकर 47 मिनट पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानी बाजार पहुंचने पर वहां चार शिक्षिकाएं व अन्य कर्मचारी मौजूद मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊ में नजारा इससे इतर नजर आया। यहां एक बजकर 57 मिनट पर ही बाहरी गेट पर अंदर की ओर ताला लटकता मिला। विद्यालय परिसर तो दूर आसपास भी कोई शिक्षक या शिक्षिका दिखाई नहीं दी। यही नजारा प्राथमिक विद्यालय मऊ शिवाला का भी दिखा। यहां विद्यालय के बाहर ताला लटक रहा था।
बीएसए बोले :जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि प्रकरण गंभीर है। जो भी शिक्षक शिक्षिका अनुपस्थित होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हफ्तेभर में गैरहाजिर शिक्षक नेताओं को देना होगा जवाब1फैजाबाद: बीएसए योगेन्द्र कुमार के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर रहे दोनों शिक्षक नेताओं को सप्ताह भर के भीतर ही विद्यालय में न रहने का लिखित जवाब दाखिल करना होगा। बुधवार को बीएसए ने इस बावत खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर चेताते हुए जानकारी दी है।
बता दें कि बीते शुक्रवार बीएसए के औचक निरीक्षण में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष गैरहाजिर पाए गए थे। साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायरासी, प्राथमिक विद्यालय माझा सरायरासी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय माझा सरायरासी विद्यालय व सिरसिंडा प्रथम प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान बंद मिला था, इन विद्यालयों के प्राध्यापकों को भी जबाब देना होगा।