गणित- विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय पुरस्कृत
आयोजन विजेताओं को मिला मेडल व शील्ड
जागरण संवाददाता, मीरजापुर: सिटी ब्लाक के अमोई स्थित मिनी डायट में शुक्रवार को गणित- विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजेता विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण एवं प्रशिक्षण के जिला समन्वयक अजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर माडल, लघुनाटिका, भाषण, निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मड़िहान के खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण मिश्र ने आधुनिक युग में विज्ञान के महत्व की जानकारी दी। अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षाधिकारी नगर राजेश वैश्य ने विजेताओं को मेडल व शील्ड प्रदान किया। संचालन राघवेंद्र शुक्ल व वैशाली आनंद श्रीवास्तव ने किया। निर्णायक मंडल में मंजू चौधरी, हरिशंकर, अनिल कुमार ¨सह, सुशील यादव थे। इस अवसर पर सुनील ¨सह, जयशंकर, अमरनाथ ¨सह, अतुल श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, आनंद दीवाना, रिजवान अख्तर आदि थे।
ये रहे विजेता विद्यालय:
प्रतियोगिताओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेता इस प्रकार रहे। माडल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबरा पहाड़ी, राजपुर, अमोई। लघुनाटिका में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंहकुचवां, दुबरा पहाड़ी, चेरूईराम। भाषण में समोगरा, अमोई, चेरूईराम। ¨नबंध में मुंहकुचवां, बौड़री, चेरूईराम तथा क्विज प्रतियोगिता में बौड़री, देवरी व दुबरा पहाड़ी विजेता हुए।