बरेली : संडे को बादलाें की छुट्टी, लेकिन स्कूल आज से खुलेंगे, शनिवार को दिन भर ठिठुर रहे लोगों को रविवार में थोड़ी राहत मिली।
बरेली । एक दिन की बारिश के बाद रविवार को बादल छंट गए। आसमान साफ हो गया, और धूप निकल आई। शनिवार को दिन भर ठिठुर रहे लोगों को रविवार में थोड़ी राहत मिली। ठंड का अहसास कम होने से सोमवार को सभी स्कूल भी खुलेंगे।
रविवार को भले ही बारिश न हुई हो, लेकिन मौसम विभाग अभी भी बारिश की संभावना जता रहा है। तापमान में गिरावट जारी है। रात का न्यूनतम तापमान एक हफ्ते बाद गिरकर सात डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट बनी हुई है। यह 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकाें खासकर तराई क्षेत्रों में गलन की समस्या हुई है। अब बर्फबारी बंद हुई है। लेकिन वहां से आने वाली हवाआें से शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। स्कूलाें में छुट्टी के लिए रविवार को प्रशासन की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है। सभी स्कूल अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही खुलेंगे।