भ्रष्टाचार में फंसा शिक्षा महकमा
जागरण संवाददाता, बरेली : केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को आने वाली रकम से कमीशन अफसरों तक पहुंच रहा है। इस बाबत सीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं। शिकायती पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कमीशन स्कूलों से बंधा हुआ है। इसके कारण भोजन की गुणवत्ता व अन्य सुविधाएं कम हो रही हैं। आरोप है कि सामान भेजने वाले कांट्रेक्टर बदायूं के हैं। वह सीधे अफसरों से मिले हैं। खाने का मेन्यू तय है, लेकिन मनमाने तरीके से खाना दिया जा रहा है। यहीं नहीं छात्राओं का स्कूल में इसलिए नहीं रखा जाता कि खाने पर खर्च अधिक होगा। हालांकि रजिस्टर में उपस्थिति पूरी दिखाई जा रही है। स्कूल प्रबंध समिति ने यह मामला उठाया और इसकी शिकायत डीएम से की। जिसके बाद सीडीओ ने मामले की जांच शुरू करवा दी है। उन्होंने कहा कि यदि मामला सही पाया गया तो कार्रवाई तय है।