महराजगंज : विद्यालय परिसर बना खलिहान, विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज: लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा विशंभरपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर को कुछ लोगों ने खलिहान बना लिया है। विद्यालय परिसर में ही पुआल फैला दिया है। इस कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत बड़हरा विशंभरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर मे ही गांव के कुछ दबंगों ने पूरे विद्यालय को खलिहान बनाकर कब्ज़ा कर लिया है। इस कारण विद्यालय के छात्र व छात्रओं ने विद्यालय आना बंद कर दिया है। हालांकि इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी एवं बीएसए को भी पत्र दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं विद्यालय परिसर की जमीन को अपना बताकर कब्जेदार शिक्षकों से लड़ते रहते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कब्जा नहीं हटा तो स्थानीय थाने में तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज: लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा विशंभरपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर को कुछ लोगों ने खलिहान बना लिया है। विद्यालय परिसर में ही पुआल फैला दिया है। इस कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 1ग्राम पंचायत बड़हरा विशंभरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर मे ही गांव के कुछ दबंगों ने पूरे विद्यालय को खलिहान बनाकर कब्ज़ा कर लिया है। इस कारण विद्यालय के छात्र व छात्रओं ने विद्यालय आना बंद कर दिया है। हालांकि इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी एवं बीएसए को भी पत्र दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं विद्यालय परिसर की जमीन को अपना बताकर कब्जेदार शिक्षकों से लड़ते रहते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कब्जा नहीं हटा तो स्थानीय थाने में तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।