महराजगंज : बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन, एरियर के भुगतान में लेटलतीफी को लेकर आक्रोशित शिक्षकों ने सोमवार को टेट मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
महराजगंज: एरियर के भुगतान में लेटलतीफी को लेकर आक्रोशित शिक्षकों ने सोमवार को टेट मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अंतर्गत करीब 450 सहायक अध्यापकों का विभिन्न चरणों में एरियर भुगतान के लिए आदेश हो चुका है। शिक्षकों ने अपनी फाइल खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अग्रसारित कराकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में जमा भी कर दी। माह सितंबर 2016 से लेकर माह जनवरी 2017 तक लगभग 350 फाइलें वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में जमा है, फिर भी भुगतान की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी शिक्षक सुदूर विद्यालय में कार्यरत हैं। ऐसे में बार-बार बीएसए व लेखा विभाग में आना संभव नहीं है। तत्काल भुगतान की कार्रवाई प्रारंभ नहीं की गई तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर अखिलेश कुमार शुक्ला, शिखा निगम, जय प्रकाश मौर्य, पूनम, प्रमोद कुमार यादव, हरिदर्शन, अर्चना त्यागी, सिपाही लाल, सुशील कुमार गौड़, पूजा मौर्या, सुमन वर्मा, नीरज कुमारी, निर्मला मौर्य, सुलक्षणा, लक्ष्मीरानी, संध्या, रवि प्रकाश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।