प्रधानाध्यापक निलंबित, समंवयक का पद समाप्त
बलरामपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुपनगर में तैनात सहायक अध्यापक ओमप्रकाश चौहान का अंतर जनपदीय स्थानांतरण हो चुका है। बीईओ महेंद्र कुमार ने स्थानांतरित हो चुके शिक्षक को कार्यमुक्त करने का निर्देश प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ओझा को दिया। उन्हें दोबारा इसकी सूचना मोबाइल पर भी दी गई, लेकिन प्रधानाध्यापक ने शिक्षक को कार्यमुक्त नहीं किया। वित्तीय प्रभार होने के बाद भी राकेश कुमार ने स्कूल में रंगाई-पुताई का कार्य नहीं कराया। कड़े निर्देश दिए जाने के बाद भी स्कूल में एमडीएम अप्रैल माह से ही बंद है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर प्रधानाध्यापक व सह समंवयक राकेश कुमार ओझा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनका सह समंवयक पद भी समाप्त कर दिया गया है। निलंबन के दौरान राकेश कुमार अपने विद्यालय में उपस्थित रह कर शिक्षण कार्य करेंगे।