महराजगंज : भ्रष्टाचार पर चोट, शिक्षित को वोट, सक्सेना नगर निवासी शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे, जो सबके हित को ध्यान में रखते हुए उद्योग के क्षेत्र में जनपद के लिए कुछ बेहतर कर सके ।
🔴 लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को सफल बनाने के लिए करें मतदान
जागरण संवाददाता, महराजगंज: मजबूत लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को सफल बनाने में मतदाताओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। पिछले चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए गए वादे व घोषणाओं का आंकलन कर मतदाता इस बार अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। विधानसभा चुनाव में कैसा हो प्रत्याशी के बारे में जागरण ने जब मतदाताओं की राय जानी तो सभी का कहना था कि भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए शिक्षित व ईमानदार प्रत्याशी को ही वह वोट करेंगे।
सिविल लाइन निवासिनी मौसम ने कहा कि महिला हित को सवरेपरि रखने वाली पार्टी प्रत्याशी को ही विधानसभा की रहनुमाई करने के लिए बागडौर सौंपी जाएगी। साथ ही उम्मीदवार बालिका शिक्षा व तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने वाला होना चाहिए।जग्गन चौधरी ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। नोटबंदी के कारण इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सभी लोग नोटबंदी को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं। लेकिन सच यह है कि महंगाई ने कमर तोड़ दिया है। महंगाई पर नियंत्रण लगाने वाली पार्टी के प्रत्याशी को ही वोट दिया जाएगा। बिस्मिल नगर निवासी वंदना त्रिपाठी ने कहा कि महिला के प्रति सम्मान हो, उनकी सुरक्षा को भरोसा दिला सके, उसी प्रत्याशी को वोट दिया जाएगा। शिक्षित व ईमानदार प्रत्याशी ही इस मानक पर खरा उतर सकता है। आजाद नगर निवासी रेनू मद्धेशिया ने कहा कि शिक्षित व स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को विधानसभा में भेजेंगे। भ्रष्टाचार का जबरदस्त ढंग से विरोध किया जाएगा। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि भ्रष्टाचार में लिप्त उम्मीदवार को नकारा जाए। सक्सेना नगर निवासी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे, जो सबके हित को ध्यान में रखते हुए उद्योग के क्षेत्र में जनपद के लिए कुछ बेहतर कर सके। यह सपना शिक्षित व स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी के जरिये ही पूरा हो सकता है। सिसवा बाबू निवासी जयराम यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां अपने मनमाफिक उम्मीदवार उतारतीं हैं। मतदाताओं को भी उसी उम्मीदवारों में से किसी एक को अपना मत देना पड़ता है। इसबार बहुत सोच समझकर वोट दिया जाएगा।अमरूतिया निवासी जितेंद्र कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार आज के समय में देश व समाज के विकास में सबसे बड़ी रुकावट है। इसके चलते सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार के तौर पर एक ईमानदार व्यक्ति को ही चुनाव मैदान में उतारे। सोनरा निवासी जयराम यादव ने कहा कि स्वच्छ व बेदाग छवि वाले उम्मीदवार को ही वोट दिया जाएगा।उम्मीदवार समस्याओं को समझने वाला होना चाहिए।
जिसमें समाज सेवा का भाव हो और जनता की समस्या का निस्तारण गंभीरता से कराए।
सोच- समझकर करना होगा उम्मीदवार का चयन’
राजनीतिक पार्टियां भी ईमानदार छवि के व्यक्ति को दें टिकट
-रेनू मद्धेशिया,
-राकेश कुमार सिंह,
-जयराम यादव,
-जितेंद्र कुमार,
-जयराम यादव,
-वंदना त्रिपाठी,
-मौसम,
-जग्गन चौधरी
📌 महराजगंज : भ्रष्टाचार पर चोट, शिक्षित को वोट, सक्सेना नगर निवासी शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे, जो सबके हित को ध्यान में रखते हुए उद्योग के क्षेत्र में जनपद के लिए कुछ बेहतर कर सके ।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/01/blog-post_19.html