अमेठी : दो ग्राम प्रधानों से छिना एमडीएम का अधिकार, भोजन में सहयोग प्रदान न करने पर हुई कार्रवाही
अमेठी : परिषदीय विद्यालय में बच्चों के लिए बनने वाले दोपहर के भोजन में सहयोग प्रदान न करने पर दो प्रधानों से एमडीएम का संचालन छीन लिया गया है। वहीं एक ग्राम प्रधान ने स्वयं एमडीएम संचालन न करने की इच्छा जताई है। इसके चलते तीनों विद्यालयों में अब विद्यालय प्रबंध समिति व प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा।
जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन अरुण त्रिपाठी ने बताया कि गौरीगंज विकास क्षेत्र में स्थित
उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहसी खुर्द के ग्राम प्रधान द्वारा एमडीएम के संचालन अनियमितता बरती जा रही थी। जिससे विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को एमडीएम का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जिसकी शिकायत विद्यालय के प्रधानाध्यापक केपी सविता ने कई बार शिकायती पत्र सौंपकर किया था। वहीं भेटुआ विकास क्षेत्र के खंडहरन के ग्राम प्रधान का सहयोग एमडीएम संचालन में नहीं मिल रहा था। जिसके चलते दोनों ग्राम प्रधानों से विद्यालय में मध्यान्ह भोजन संचालन का अधिकार छीन लिया गया है। इसके साथ ही मुसाफिरखाना विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुवरियां के ग्राम प्रधान ने स्वयं एमडीएम संचालन करने से इंकार कर दिया है। जिसके चलते जिलाधिकारी के अनुमोदन पर विद्यालय प्रबंध समिति व प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा।