बैंक कर्मचारी ने शिक्षिका के कागजात फेंके
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : आधार कार्ड की फी¨डग कराने को शिक्षिका बैंक के चक्कर काट रही है। सोमवार को घंटों इंतजार के बाद कागजात देने पर कर्मचारी ने फेंक दिए। इससे आहत शिक्षिका दिए तो कर्मी ने फेंक दिए। परेशान महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की।
मुहल्ला छपट्टी निवासी मनोरमा यादव पत्नी कुलदीप यादव रमाबाई राजकीय बालिका इंटर कालेज में शिक्षिका हैं। सोमवार को कोतवाली में बताया कि उनका एसबीआई बैंक शाखा में खाता है। इसमें आधार कार्ड ¨लक कराना है। इसके लिए वह कई दिन से बैंक के चक्कर काट रही हैं। घंटों समय बर्बाद करने के बाद भी आधार कार्ड खाते से ¨लक नहीं किया गया। कर्मचारी अगले दिन आने की बात कह टरका देते हैं। सोमवार को भी बैंक गईं और कई घंटे इंतजार के बाद काउंटर पर अपने कागजात दिए। इस पर कर्मचारी ने झुंझलाते हुए कागज फेंक दिए। ¨लक करने से मना कर दिया। इस कार्य के लिए अब तक वह आठ छुट्टी ले चुकी हैं। प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर ¨सह ने गंभीरता से महिला की बात सुनी। मामले की पड़ताल का आश्वासन दिया। प्रभारी शाखा प्रबंधक अजय शुक्ला ने इससे अनभिज्ञता जताई। कहा कि जांच कराई जाएगी।