महराजगंज : मतदान में प्रतिशत बढ़ाने पर जोर, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर्मचारी व शिक्षक तन-मन से जुट जाएं, मतदाताओं को शपथ दिलाने के लिए सरकारी कार्यालयों में हों कार्यक्रम
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में चार मार्च को मतदान होगा। इसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर्मचारी व शिक्षक तन-मन से जुट जाएं। ये बातें कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित महाविद्यालय व इंटर कालेज के प्रधानाचार्यो की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहीं।
उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता को जागरूक करने का कार्यक्रम निश्चित रूप से संचालित होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक इसके नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। सभी प्रधानाचार्य विद्यालय में प्रार्थना के समय छात्र-छात्रओं को मतदान का महत्व बताएं और मतदान के लिए प्रेरित करें। आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस है। इस दिन प्रत्येक ब्लाक, तहसील व जिले में स्थित स्कूलों में रैली व गोष्ठी का आयोजन किया जाए और इसमें शामिल लोगों को मतदान की शपथ दिलाई जाए।
मतदाताओं को शपथ दिलाने का कार्यक्रम सभी सरकारी कार्यालयों में भी आयोजित किया जाए। जिले के सभी कालेजों में स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाए। इसमें प्रथम तीन स्लोगन जिले पर भेजें। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दृष्टि बाधित एवं अन्य विकलांग मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए एनएसएस व एनसीसी के कैडेट को नामित कर दिया जाए। जिले में ऐसे छह हजार विकलांग मतदाता हैं। विधानसभा वार सूची शीघ्र ही दे दी जाएगी। बैठक का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक के.सी. भारती ने किया।
इस अवसर पर सीडीओ राम नेवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार, प्रधानाचार्य मेजर सूबेदार सिंह, आफताब आलम ने भी विचार व्यक्त किया। इसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों व इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते डीएम वीरेंद्र कुमार सिंहउपस्थित अधिकारी ’ जागरण’ छात्र-छात्रओं को मतदान का महत्व बताएं और मतदान को करें प्रेरित1’ मतदाताओं को शपथ दिलाने के लिए सरकारी कार्यालयों में हों कार्यक्रम