ठंड से बेहाल जनजीवन, स्कूल दो दिन बंद
बलरामपुर : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी व सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से लोग परेशान हो गए हैं। कोहरे व सर्द हवाओं के चलते लोगों का घर से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। मौसम की मार को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया है।
पिछले दो दिनों से जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सोमवार को भोर से आसमान में कोहरा छाया रहा। गलन भरी सर्द हवाओं के चलते लोग ठंड से परेशान हैं। दिन में बदली व ठिठुरन भरी सर्दी ने लोगों घर में बंद रहने पर मजबूर कर दिया। सर्दी के मौसम के चलते अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं जाने दिया। दिन में सड़क पर आवागमन करने वाले लोग गलन भरी सर्दी से परेशान रहे। ठंड से बचने के लिए बस स्टैंड, जिला मेमोरियल अस्पताल, झारखंडी रेलवे स्टेशन, भगवतीगंज चौराहा सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव सेंकते रहे। सर्द मौसम के चलते शाम को लोग जल्दी घरों में दुबक गए। अंधेरा होने के चलते गली मोहल्लों में सन्नाटा हो गया।
---------------
- कड़ाई से होगा पालन
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव का ने कहा कि जाड़े के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी रामविशाल मिश्र ने 31 जनवरी व एक फरवरी को कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। इसका सभी स्कूल कड़ाई से अनुपालन करेंगे। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जागी।