शैक्षिक विवरण देने पर वेतन जारी, बाकी नपेंगे
संतकबीर नगर : परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों शैक्षिक विवरण जमा कराया जा रहा है। प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण देकर निर्धारित प्रारूप पर ¨बदुवार सूचनाएं मांगी गई है। शनिवार को सभी राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालय की सूचनाएं जमा हुई। वित्त विहीन विद्यालयों के साथ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विवरण अधूरा है। इसके लिए वेतन रोका कर मान्यता संबंधी कार्रवाई की जा रही है।
विद्यालयों व छात्रों से संबंधित सूचनाएं अलग-अलग निर्धारित प्रारूप पर न मिलने पर डीआइओएस ने दो राजकीय समेत 16 सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का वेतन रोक दिया था। शनिवार को सभी का वेतन जारी कर दिया गया। 195 वित्तविहीन विद्यालयों में 113 विद्यालयों का विवरण अभी नहीं जमा हो सका है। इसके लिए प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा ने बताया कि प्रधानाचार्यों को चेतावनी देकर 10 जनवरी तक अंतिम मौका दिया गया है। इस दिन ब्योरा न मिलने पर मान्यता संबंधी कार्रवाई की जाएगी। परिषदीय विद्यालय के साथ मान्यता प्राप्त विद्यालयों का विवरण अधूरा है। 1518 परिषदीय विद्यालयों में तीन दर्जन से अधिक विद्यालयों की सूचनाएं अपूर्ण हैं। जबकि 34 मान्यता व 34 सहायता प्राप्त के साथ 14 मकतब मदरसा में अधिकांश का विवरण अधूरा है। बीएसए ने प्रधानाध्यापकों को चेतावनी देकर विद्यालय प्रबंध समिति व अन्य सूचनाएं संबंधित प्रारूप पर देने का निर्देश दिया। सूचना में लापरवाही मिलने पर नौ लेखाकार व नौ कंप्यूटर आपरेटर का वेतन रोक दिया है। सोमवार तक सूचना न मिलने पर प्रधानाचार्यों का वेतन रोककर कार्रवाई की जाएगी। जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली प्रभारी शिवकुमार चौधरी ने सभी विद्यालयों में संख्या के हिसाब से प्रारूप पर सूचनाएं दर्ज कराई जा रही है। इसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है।