आगरा : यूपीएसईई के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, आधार जरुरी
आगरा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विवि से संबंद्ध प्रदेश के तकनीकी और प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी। एकेटीयू की ओर से कराए जा रहे यूपी स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(यूपीएसईई-2017) के लिए 28 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्नातक और परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए छात्र आवेदन कर सकेंगे।
प्रदेश के 650 से अधिक इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी और आर्किटेक्चर संस्थानों में प्रवेश यूपीएसईई के तहत मिलता है। इसके लिए एकेटीयू ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी। यूपीएसईई में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड जरुरी कर दिया है। बिन आधार नंबर के छात्र यूपीएसईई के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। यूपीएसईई इस बार छात्रों के फिंगर प्रिंट्स का भी रिकार्ड रखेगा। छात्रों को आवेदन के दौरान फिंगर प्रिंट्स अपलोड करने होंगे। एग्जाम के दौरान फिंगर प्रिंट्स के जरीए उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इस दौरान छात्र की ओर से आवेदन के दौरान अपलोड किए गए फिंगर प्रिंट्स को मिलाया जाएगा। आवेदन यूपीएसईई की ऑफिशियल साइट्स पर किया जा सकता है।
इन कोर्सों के लिए होगी यूपीएसईई
बीटेक/बीटेक(कृषि), बीएफएडी, बीफार्मा, बीएफए, बीआर्क, एमसीए, बीएचएमसीटी, एमबीए
यह रखें याद
28 फरवरी तक किए जा सकेंगे आवेदन
27 मार्च से शुरू होगी संशोधन की प्रक्रिया
07 अप्रैल को अपलोड होंगे प्रवेश पत्र
यह है परीक्षा का कार्यक्रम
16 अप्रैल को इंजीनियिरंग सहित दूसरे स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा
22 अप्रैल को बीएचएमसीटी, बीएफएडी और बीएफए के साथ स्नातक द्वितीय वर्ष के लिए प्रवेश परीक्षा
23 अप्रैल 2017 पीजी पाठ्यक्रमों एमबीए, एमसीए और एमसीए द्वितीय वर्ष के लिए प्रवेश परीक्षा
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...