विद्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक पर हमला
कौशांबी : पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरबसरावां में कनवर्जन कास्ट के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान ने साथियों संग विद्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक पर हमला बोल दिया। मारपीट कर विद्यालय के दस्तावेज फाड़ डाले। अचानक हुए हमले में विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग आ गए। किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान व उसके चार साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के लौगांवा ग्राम निवासी रामकुमार त्रिपाठी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरबसरावां में प्रधानाध्यापक हैं। ठंड के कारण विद्यालय में बच्चों का अवकाश है। वह विद्यालय में अन्य शिक्षकों के साथ विद्यालय संबंधी कुछ कार्य कर रहे थे तभी ग्राम प्रधान सुनील कुमार चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे। प्रधानाध्यापक से एमडीएम के रुपये मांगने लगे। प्रधानाध्यापक ने इसका विरोध किया तो प्रधान व उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। वह कुछ समझ पाते तब तक वहां रखे दस्तावेज भी फाड़ डाले। मारपीट के दौरान शोरगुल को सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष अर्जुन ¨सह ने बताया कि ग्राम प्रधान व उसके साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा।
--------
आंदोलन करेंगे शिक्षक :
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि विद्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट गंभीर मामला है। पुलिस इस मामले में आरोपी ग्राम प्रधान व उसके साथियों की गिरफ्तारी दो दिन में नहीं करती तो शिक्षक इस मामले को लेकर अंदोलन के लिए मजबूर होंगे।