रायबरेली : अटेवा की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा
रायबरेली। ऑल टीचर्स एण्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन (अटेवा) के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक हाथी पार्क में हुई जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुयी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विभिन्न पार्टियों की बेरुखी से यह स्पष्ट हो गया है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हम सभी पेंशन विहीन साथियों को एकजुट होना पड़ेगा। जिला संयोजक अखिलेश सिंह ने पदाधिकारियों से मिले सुझाव की बुनियाद पर कहा कि यदि पार्टियां पुरानी पेंशन बहाली में हीलाहवाली दिखाती हैं तो हमारे वह पेंशन विहीन साथी जो चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं उन्हें चुनावी समर में उतारा जाए। इस मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष से बात भी की गई। जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य ने पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष के साथ-साथ शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया। जिला महामंत्री रजत यादव ने पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संगठन की मजबूती पर जोर दिया। जिला सह-संयोजक इरफान अहमद ने कहा कि हम आंदोलन और संघर्ष लगातार करते रहेंगे।