कस्तूरबा विद्यालय में नाश्ते में मिलेगा अंडा, कस्तूरबा की छात्राओं के खान-पान को उत्तम बनाने के लिए यह बदलाव किया गया
बबराला। अब कस्तूरबा स्कूलों की छात्राओं को सर्दी से बचाने के लिए शासन ने नाश्ते में अंडा देने के निर्देश जारी किए हैं। छात्राओं को अंडे के साथ पोहा भी खाने को दिया जाएगा, जिससे उनको खाने में अधिक पौष्टिक आहार मिल सके। कस्तूरबा की छात्राओं के खान-पान को उत्तम बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है।
छात्रों को सर्दी के मौसम में बचाव के लिए देसी व्यंजनों का स्वाद दिया जाएगा। छात्राओं को सुबह और शाम के नाश्ते में चाय गुड़-चना पकौड़े, मौसमी फलों की चाट व अन्य पोषक खाद्य पदार्थ मुहैया कराए जाएंगे। प्रशासन को ऐसे निर्देश मिल गए हैं। छात्रों को मिलने वाले इन भोजन और नाश्ते के पदार्थों की गुणवत्ता की निगरानी के लिए वार्डन को जिम्मा दिया गया है। शासन ने सर्दी के मौसम में छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार निर्धारित मैन्यू के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। देखना यह है कि इन निर्देशों का कितना पालन किया जाता है।