बच्चों को नहीं मिल रहा मिड-डे मील, डीएम को सौंपा ज्ञापन
बिजनौर । बिजनौर के धामपुर में प्रधान संघ ब्लॉक अल्हैपुर ने मिड-डे मील उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डीएम से समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। प्रधानों ने कहा कि शीघ्र ही उनकी मांगों का समाधान नहीं कराया गया तो वह स्कूलों में मिड डे मील का बहिष्कार को बाध्य होंगे। ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में प्रधानों ने कहा कि स्कूलों में मिड-डे मील बनवाने में बाधा खड़ी हो गई है। प्रधानों को कई माह से मिड डे मील का पैसा नहीं मिल पाया है। प्रधानों ने जैसे तैसे 31 दिसंबर तक बच्चों को खाना खिलाया।
अब हालात बिगड़ गए हैं। कैश देने के लिए प्रधानों से बैंकों में पैन कार्ड मांगा जा रहा है। पैन कार्ड बनवाने में एक माह से ज्यादा का समय लगता है। बैंकों ने सरकारी धन का खातों से आहरण करने पर रोक लगा दी है। इसके चलते गांव के विकास कार्य ठप हो गए। उन्होंने चेताया यदि शीघ्र ही प्रधानों की समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तो वह मिड-डे मील के बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों सचिव विनोद कुमार सैनी, सरिता देवी, यश कुमार, लईक अहमद, सपना सिंह, सुभाषचंद रहे।