गोरखपुर : आज बंद रहेंगे स्कूल, दो दिन चलेगी वाहनों की जांच, एटा हादसे में हुई बच्चों की मौत पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया
गोरखपुर। एटा हादसे में हुई बच्चों की मौत पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम सन्ध्या तिवारी ने शुक्रवार को आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सभी स्कूलों की बसों की तकनीकी जांच और चालकों के कागजातों का निरीक्षण करें। इस कार्य के लिए 21 जनवरी यानी शनिवार को इंटर तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
डीएम सन्ध्या तिवारी ने कहा कि सभी विद्यालयों के संचालित स्कूल वाहनों की जांच 21 व 22 जनवरी को आरटीओ में विशेष अभियान के रूप में की जाएगी। सभी स्कूल संचालक, स्कूल वाहनों के मालिक और चालक संबंधित कागजात के साथ आरटीओ कार्यालय में उपस्थित होकर वाहनों की तकनीकी जांच कराएंगे।
डीएम ने आरटीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी वाहन में कमी हो तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ विद्यालय के संचालित स्कूल वाहन ही नहीं, बल्कि प्राइवेट वाहन भी जो बच्चों को लेकर स्कूल जाते हैं उनकी भी जांच की जाए। साथ ही ऐसे सभी उच्चतर विद्यालयों की बसों की जांच करने का भी निर्देश दिया है जो इंटर तक के स्कूल के अतिरिक्त संचालित हो रहे हैं।