लखनऊ : कल से आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलेगा देशी घी
लखनऊ: आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत कुपोषित बच्चों को हौसला पोषण योजना के तहत बुधवार से एक बार फिर देशी घी और गर्भवती को दूध पाउडर मिलेगा।
'दैनिक जागरण' ने सोमवार को 'कुपोषित बच्चों को नहीं मिल रहा देशी घी' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने लखनऊ दुग्ध संघ को आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत कुपोषित बच्चों और गर्भवतियों की संख्या के आधार पर दूध और देशी घी की मांग भेजी गई। लखनऊ दुग्ध संघ (पराग)के महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी समेत कई जिलों से डिमांड आ गई है। राजधानी के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार से देशी घी और दूध पाउडर भेजा जाएगा। संघ की ओर से 60 टन अतिरिक्त देशी का स्टॉक रखा गया है। दूध पाउडर मेरठ से आएगा जिसकी सूचना भेज दी गई है।