बाल अधिकार व स्कूल संचालन की दी गई जानकारी
रेहरा बाजार (बलरामपुर) : विद्यालय प्रबंध समिति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन न्याय पंचायत संसाधन केंद्र रेहरा में सोमवार को संपन्न हो गया। इसमें 30 प्राथमिक विद्यालय व 12 उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रत्येक विद्यालय से प्रबंध समिति के सदस्य, अध्यक्ष व सचिव सहित छह सदस्य कुल 108 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान उन्हें बाल अधिकार, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के अधिकार एवं कर्तव्य, वार्षिक कार्ययोजना, बजट विद्यालय का आदि के बारे में जानकारी दी गई। न्याय पंचायत प्रभारी तुलसीराम व आदर्श शिक्षक भगवती प्रसाद द्विवेदी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। इसी प्रकार न्याय पंचायत अधीनपुर के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण भी पूरा हो गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्यों को बताया तथा आह्वान किया कि विद्यालय के संचालन में सहयोग व अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण में अमित कुमार त्रिपाठी, अवधेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, भूपेंद्र नाथ शुक्ल, मेलाराम, मीरा सिंह, पूजा सिंह, कैलाश नाथ पाडेय, बृज विलास सिंह व रणविजय मौजूद रहे ।