शिक्षकों ने किया बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन
बागपत: उप्र प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने वेतन नहीं मिलने समेत कई समस्याओं को लेकर बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। वित्त एवं लेखाधिकारी का घेराव किया। बीएसए को ज्ञापन देकर हर माह की पांच तारीख को वेतन दिलाने, रिटायर्ड शिक्षकों को सामूहिक बीमा राशि का भुगतान कराने तथा कुछ अध्यापकों का गत माह का अवशेष वेतन भुगतान कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि एक मामले में समान रूप से रिकवरी की वसूली नहीं की गई, जबकि प्रकरण एक है। उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास कुमार मलिक, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकुमार शर्मा ने कहा कि यदि समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ और वित्त अनुभाग में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन करेंगे। बीएसए योगराज ¨सह ने समस्या निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान हरपाल ¨सह, सीमा, प्रदीप कुमार शर्मा, मनोज कुमार, मौजीराम, रूपेश कुमार, योगेश शर्मा, विलेंद्र ¨सह, भावना शर्मा, ईश्वर पाल, अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।