लखनऊ : शिक्षा भवन में बदहाली, बाबुओं ने पड़ोस से लिया कटिया कनेक्शन,फोटो कॉपी की दुकान से बिजली लेकर विभाग के बाबू काम कर रहे हैं, तीन बार काटा जा चुका है कनेक्शन
"यह पहली बार नहीं है, जब शिक्षा भवन की बिजली काटी गई है। बीते साल तीन बार लेसा ने लंबा बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया था। बिजली से काम प्रभावित न हो इसलिए बीएसए ने अपने कार्यालय में जनरेटर लगा लिया है। जबकि वित्त विभाग के पास जनरेटर नहीं है। जिम्मेदारों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को जनरेटर के लिए लिख कर भेजा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही नहीं बिल जमा करने के लिए भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में बाबुओें ने काम निपटाने के लिए नया तरीका निकाल लिया है।"
लखनऊ : बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबुओं ने शिक्षा भवन में कटिया कनेक्शन लेकर काम शुरू कर दिया है। लाखों रुपये का बकाया होने के कारण लेसा ने शिक्षा भवन का कनेक्शन काट दिया है। दफ्तर में बिजली न होने की वजह से शहर के स्कूलों में तैनात 6 हजार से अधिक शिक्षकों के वेतन का काम ठप पड़ा था। एनबीटी ने इस खबर को 27 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
शिक्षा भवन दफ्तर का 12.60 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। नोटिस देने के बावजूद जब बिल नहीं जमा किया गया तो लेसा ने शिक्षा भवन का कनेक्शन काट दिया। जब अधिकारी बिल जमा नहीं करवा सके। दफ्तर के बाबुओं ने बगल में स्थित एक फोटोकॉपी की दुकान से कटिया कनेक्शन ले लिया और वेतन बनाने का काम शुरू किया गया है।