बंगले में हो रहे शिक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में दूसरी सूची के शिक्षकों के तबादले हो रहे शिक्षकों की समस्याएं देख कर नहीं, जेब का वजन देखकर हो रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के बंगले पर शिक्षक, सत्तापक्ष के दो विधायक डेरा डाले हुए हैं। रोजाना सुबह से शाम तक बीएसए के बंगले पर शिक्षक पहुंच जाते हैं। विधायक प्रेशर बना कर अपने चहेते शिक्षकों के तबादलों में मशगूल हैं। वहीं जुगाड़ से वंचित शिक्षक अपनी थैली में वजन रख कर तबादला करा रहे हैं। शिक्षक अपनी जरूरत को देखते हुए शोषण करवाने पर मजबूर हैं। इधर बीएसए के नियमित कार्यालय पर न आने से विभागीय कार्य बाधित हो गए हैं।
इधर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीएसए की कार्यप्रणाली से खिन्न होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पर संचालित हुई। बैठक में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कैफ हसन खां ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के स्थानांतरण के नाम पर धन उगाही कर रहा है। इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग व उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त को शिकायत की जाएगी। कैफ ने कहा कि बीएसए देवेंद्र पांडेय बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। तबादला शिक्षक की समस्या को देखकर नही हो रहा बल्कि वजन देखकर हो रहा है। प्रत्येक शिक्षक से 40 से 50 हजार रुपए की वसूली की जा रही है। यह वसूली एसडीआई खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से हुई है। इसके साक्ष्य संगठन के पास मौजूद हैं। इस वजह से कई स्कूल बंद होने की कगार पर आ गए हैं। जिला महासचिव ¨प्रस श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारी के रहते शिक्षा व्यवस्था चौपट रहेगी। युवा कांगेस शहर विधानसभा अध्यक्ष फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि युवा कांग्रेस इसका विरोध करती रहेगी। बैठक में फुरकान अहमद कुरैशी, इरफान हसन, आमिर, हसीन वासित, अचल यादव, शिवम, अख्तर रजा, मुकेंद्र चौहान, कमल स्वरूप भारती, प्रशांत, राजीव, विकास आदि मौजूद रहे।