गोरखपुर : प्राथमिक विद्यालय का गेट व दीवार टूटी, जिसकी वजह से आए दिन बाउंड्री में आवारा पशुओं का रहता है आवागमन
भनवापुर : ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बरगदवा स्थित प्राथमिक विद्यालय का गेट व दीवार टूट गई है। जिसकी वजह से आए दिन बाउंड्री में आवारा पशुओं का आवागमन बना रहता है। बताया जाता है कि करीब छह महीने पूर्व बरसात के समय ही गेट गया था और दीवार गिर गई थी, लेकिन अभी इसे ठीक नहीं कराया जा सका है।
प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव का कहना है कि सूचना लिखित रूप से विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है, समाधान अधिकारियों के स्तर से ही संभव है।1नाले में तब्दील डुमरिया की सड़क1भनवापुर : डुमरिया में दो वर्ष पहले बनी सड़क वर्तमान समय में नाले के रूप में तब्दील हो गई है, जिसके कारण ग्रामीणों का आवागमन मुसीबत भरा हो गया है। ग्रामीणों की मानें तो सड़क तो बनी थी, परंतु जल निकासी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं की गई, जिसके कारण सड़क पर ही पानी बहने लगा, अब स्थिति ये है कि सड़क नाले के रूप में दिखाई दी।
📌 गोरखपुर : प्राथमिक विद्यालय का गेट व दीवार टूटी, जिसकी वजह से आए दिन बाउंड्री में आवारा पशुओं का रहता है आवागमन
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/01/blog-post_422.html