महीने में एक बार स्कूल पहुंचते हैं गुरुजी
श्रावस्ती: हरिहरपुररानी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर जब्दी व रतनपुरवा प्राथमिक स्कूल की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त है। यहां तैनात शिक्षक महीने में एक बार हस्ताक्षर बनाने के लिए स्कूल पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने बीएसए को शिकायती पत्र देकर अपने बच्चों का भविष्य बचाने की गुहार लगाई है। रामपुर जब्दी गांव के इतवारी, महमूद अहमद, मुहम्मद आरिफ, जसीम, करीम, जिबरील, अजीत, कुरकुट, अरमान, इसहाक आदि ने शिकायती पत्र देकर बताया है कि रामपुर जब्दी प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षक तैनात हैं। इनमें से एक अध्यापक यदाकदा ही आते हैं। रतनपुरवा प्राथमिक विद्यालय की हालत यह है कि स्कूल महीने में दो-तीन दिन ही खुलता है। ग्रामीणों ने बताया कि नियमित रूप से स्कूल न खुलने तथा शिक्षकों के गायब रहने से उनके बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। स्कूल में नामांकित बच्चे जाते हैं और स्कूल बंद देख वापस लौट आते हैं। नौनिहालों का भविष्य बर्बाद होने से बचाने के लिए लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की गई है।