बीईओ की अनुमति पर मिलेगा अवकाश
जागरण संवाददाता, उरई : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी विभागीय कर्मचारियों को अवकाश देने की प्रक्रिया पर बीईओ की संस्तुति की अनिवार्य कर दिया है। बीएसए कमलेश कुमार ओझा ने निर्देश जारी करके शिक्षकों व कर्मचारियों को मोबाइल बंद नहीं करने की हिदायत भी दी है।
बीएसए ने पत्र जारी करके कहा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में कोई भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। इसके बाद से शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षा मित्र, अंशकालिक अनुदेशक, कंप्यूटर आपरेटर, सहायक लेखाकार निर्वाचन की अवधि में बिना अनुमति के अवकाश नहीं ले सकेंगे। उन्हें अवकाश पाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा। किसी विशेष परिस्थिति में ही अवकाश अनुमन्य किया जाएगा।
--------------------------
इनसेट
16 को खुलेंगे स्कूल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि 16 जनवरी को सभी परिषदीय स्कूल खुलेंगे। शीतलहर के कारण 14 तक अवकाश घोषित किया गया है जबकि 15 जनवरी को रविवार का अवकाश पड़ रहा है।