इलाहाबाद : वित्तविहीन स्कूल प्रबंधक नहीं दे रहे सूचना, इस वजह से शिक्षकों के मानदेय का भुगतान अंश कालिक शिक्षकों के खातों में नहीं हो पा रहा
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : वित्तविहीन स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य मनमानी पर उतारू हैं। कई बार डीआइओएस के निर्देश के बाद भी अंशकालिक शिक्षकों की सूचना नहीं दे रहे हैं। इस वजह से मानदेय का भुगतान अंश कालिक शिक्षकों के खातों में नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल
यादव ने वित्तविहीन स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को पत्र जारी किया है कि अंशकालिक शिक्षकों की सूची सीडी में अपलोड कराकर अभिलेख सहित जल्द से जल्द डीआइओएस कार्यालय में जमा करा दें। चेतावनी दी है कि सूचना देने में लापरवाही बरतने वाले स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वह व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।