महराजगंज : मुसहर सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय बीआरसी सभागार में मंगलवार को विद्यालय विकास योजना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ, जागरूक किए गए शिक्षक
जागरण संवाददाता, निचलौल, महराजगंज : मुसहर सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय बीआरसी सभागार में मंगलवार को विद्यालय विकास योजना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण में एसएमसी सदस्य, अध्यापक, संकुल प्रभारी व बीआरसी के लोगों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षक देवसूदन सिंह द्वारा बताया गया कि विद्यालय विकास योजनाओं जिनमें निश्शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत समुदाय व अध्यापकों को यह अधिकार दिया गया कि विद्यालय के लिए सशक्त विद्यालय विकास योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास योजना एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो विद्यालय के अध्यापकों व प्रबंध समिति के सदस्यों को कार्य करने हेतु आधार व मार्ग दर्शन देने का कार्य करती है।
संस्थान के समन्वयक रामवृक्ष गिरि ने कहा कि विद्यालय विकास योजना तैयार करने में प्रबंध समिति को न्याय पंचायत समन्वयक, ब्लाक सह समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक द्वारा भरपूर सहयोग दिए जाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास योजना पुस्तिका की मुद्रण हेतु जनपद वार धनराशि सरकार ने दी है।
इस एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया गया। कार्यक्रम में सुमित कुमार, अजय सिंह, उपेंद्र शुक्ला, पवन पटेल, अजय पाण्डेय, विजय सिंह, सरिता गोड़, वरिष्ठ समन्वयक ¨वद्रावती सिंह, प्रमोद कुमार पाण्डेय, शशिकेश तिवारी, मानसिंह, सुनिता देवी, प्रमोद कुमार, शैलेश, मीना देवी आदि उपस्थित रहे।