विद्यालय में ठंड लगने से बेहोश होकर गिरी छात्रा
पीलीभीत : ललौरीखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रूपपुर कृपा में कक्षा दो की एक छात्रा खेलते समय बेहोश होकर गिर पड़ी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। डॉक्टर को बुलाकर छात्रा का इलाज कराया गया, इसके बाद परिजन छात्रा को घर लेकर चले गए। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया।
सूबे के कई जनपदों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है, जिससे बच्चों के कुछ राहत मिल रही है। तराई क्षेत्र में भयंकर शीतलहर व बारिश की वजह से मौसम खराब हो गया। शनिवार को ललौरीखेड़ा विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रूपपुर कृपा में इंटरवल चल रहा था। कुछ बच्चे खाना लेकर खाने लगे। इसी दौरान कुछ बच्चे खेलने लगे। जैसे ही खेलने के लिए कक्षा दो की छात्रा लज्जावती खड़ी हो पाई। तुरंत ही बेहोश होकर गिर पड़ी। ठंड लगकर छात्रा के बेहोश होने की बात कही जा रही हैं। स्कूल में मौजूद प्रधानाध्यापक वंदना रस्तोगी समेत अन्य शिक्षिकाएं छात्रा को उठाने के लिए दौड़ पड़ी। छात्रा को ऊनी कपड़ों में ढककर लिटाया गया। समाजवादी एंबुलेंस-108 को सूचना कर दी गई। इसके बाद परिजनों को छात्रा के बेहोश होने की सूचना दी गई। परिजन अपनी बेटी को लेकर घर चले गए, जहां पर निजी डॉक्टर से इलाज कराया। प्रधानाध्यापक का कहना है कि छात्रा की तबियत सही है। विभागीय अफसरों को जानकारी दे दी गई है।