छुट्टी में स्कूल खोलना गुरुजी को अखरा
Mon,
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : चुनाव की दुंदुभी बजने के चलते स्कूलों में किया गया अवकाश भी बट्टे खाते में जाते दिख रहा है। कमिश्नर के आदेश के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल 12 जनवरी और कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित करके बंद कर दिए गए हैं। स्कूलों में अवकाश के लिए चिन्तित गुरुजी ने राहत की सांस ली थी। विधानसभा चुनाव घोषित अवकाश में बाधा बन गया है। चुनाव संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए सोमवार को स्कूल खोलने के आदेश दिए गए। आदेश के अनुपालन में गुरुजी सुबह पहर तैनाती वाले स्कूलों में मुस्तैद रहे। विधानसभा चुनाव शीतकालीन अवकाश पर भारी पड़ रहा है। घोषित छुट्टी के बावजूद स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं। चुनाव जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। नए आदेश के तहत परिषदीय स्कूलों को खोले जाने के आदेश दिए गए। स्कूल खोलने पहुंच गुरुजी ने बताया कि एक प्रोफार्मा मिला है जिसमें स्कूल में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं की स्थिति, एमडीएम की स्थिति जिसमें बर्तन, राशन, गैस की उपलब्धता, बिजली, पानी आदि तमाम जानकारियां भेजनी है। ऐसी जानकारी पूर्व में दी जा चुकी हैं लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल आकर सूचनाएं ब्लाक कार्यालय को दी जा रही हैं। बीएसए विनय कुमार ¨सह ने बताया कि स्कूलों में मौजूदा संसाधन की क्या स्थिति है इसकी पड़ताल करवाई जा रही है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को किसी भी समय चुनाव संबंधी जानकारी देने के लिए बुलाया जा सकता है।