डीएम के निर्देश पर बीएसए पहुंचे जांच करने
संवादसूत्र, बकेवर : चुनाव आयोग की रोक के बावजूद महेवा विकास खंड में संचालित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को बांटे गए मुख्यमंत्री के फोटो लगे बैगों के वितरण की खबर को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
चुनाव आयोग की रोक के बावजूद महेवा विकास खंड में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल स्तर पर शिक्षकों को बच्चों में वितरण हेतु मुख्यमंत्री के फोटो लगे स्कूली बैग वितरित किए गए थे। इस खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से सचित्र प्रकाशित किया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्रकाशित खबर को जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने गंभीरता से लिया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांचकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए ओपी ¨सह मंगलवार को सुबह 11 बजे बीआरसी बकेवर पहुंचे और महेवा विकास खंड के 14 संकुलों के प्रभारियों को बुलाकर जांच शुरू की। इस संबंध में बीएसए ने बताया कि जांच की जा रही है, आचार संहिता के उल्लंघन की बात स्पष्ट होती है तो दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि महेवा बीआरसी द्वारा 30 दिसंबर को ही स्कूल बैग संकुल प्रभारियों को उपलब्ध करा दिए गए थे, ¨कतु इनका वितरण नहीं हो सका था।
जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।