मथुरा : मतदान केंद्रों पर बिजली आपूर्ति के बारे में मांगी रिपोर्ट, सरकारी स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर बिजली व्यवस्था के बारे में रिपोर्ट मांगना शुरू कर दिया गया
मथुरा। विधानसभा चुनावों को सम्पन्न कराने को मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक मशीनरी ने व्यवस्थाएं कराना शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में बिजली आपूर्ति के बारे में रिपोर्ट मांगी जा रही है। डीएम के निर्देश पर एसई देहात ने अधीनस्थों से रिपोर्ट मांगी है। आदेश के क्रम में इंजीनियर हरकत में आ गए हैं।
जिले में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। प्रशासनिक मशीनरी ने तेजी से कार्य करवाना शुरू कर दिया है। विभिन्न विभागों को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नितिन बंसल द्वारा निर्देशित किया जाने लगा है। सरकारी स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर बिजली व्यवस्था के बारे में रिपोर्ट मांगना शुरू कर दिया गया है। कुछ केंद्रों पर बिजली व्यवस्था न होने की जानकारी मिली है।
इस पर एसई देहात आरपीएस तोमर ने अधीनस्थ अफसरों से रिपोर्ट मांगी है कि वह निरीक्षण कर आख्या दें। यदि किसी केंद्र पर बिजली नहीं है तो सप्लाई चालू कराएं। जिले में 1096 मतदान केंद्र हैं। 1881 मतदेय स्थल हैं। एसई देहात आरपीएस तोमर एवं एसई शहरी प्रदीप मित्तल ने बताया कि मतदान केंद्रों को चेक करवाया जा रहा है। वैसे अधिकतर केंद्रों पर बिजली व्यवस्था है।