बदायूं : पोलिंग बूथ पर दिव्यांगों को मिलेगी व्हील चेयर और बैसाखी, साथ ही पोलिंग बूथ पर रैंप बनाया जाएगा
अमर उजाला ब्यूरो बदायूं। जिले की सभी बूथों पर 15212 दिव्यांग मतदाता चिन्हित विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग हर संभव कोशिश कर रहा है। चुनाव आयोग के इसी आदेश के क्रम में पोलिंग बूथ पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर और बैसाखी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पोलिंग बूथ पर रैंप बनाया जाएगा, जिससे दिव्यांग जनों को सहूलियत हो सके। इसके चलते सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 15212 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर लिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार ने बुधवार को अपने शिविर कार्यालय में स्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी हवलदार यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि बिसौली विधानसभा में 3077, सहसवान में 2894, बिल्सी में 1787, बदायूूं में 2031, शेखूपुर में 2859 एवं विधानसभा दातागंज क्षेत्र में 2564 को मिलकार 15212 दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण कर लिया गया है। डीईओ ने कहा कि मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर रैंप की व्यवस्था तो कराई ही जा रही है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान परिसर में व्हील चेयर और बैसाखी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है कि इस चुनाव में अधिक से अधिक वोटर्स मतदान करें। कोई दिव्यांग मतदाता यदि अपनी समस्या के कारण मतदान करने से बचता है तो इसी को दृष्टिगत रखते हुए आयोग ने दिव्यांगों के लिए यह व्यवस्था शुरू की है।