विद्यालयों में नहीं दिखेंगे बैनर और पोस्टर
गोरखपुर : विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही शिक्षा विभाग में भी सजगता बढ़ गई है। शिक्षा के मंदिरों में भी चुनाव आयोग का डंडा चल रहा है। जिला प्रशासन के आदेश पर बीएसए और डीआइओएस भी सतर्क हो गए हैं। दोनों अधिकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में लगाए गए बैनर, पोस्टर और स्लोगन हटाने का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। विद्यालय में झंडा, बैनर और पोस्टर पकड़े जाने पर जिम्मेदार प्रधानाध्यापक और प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
शिक्षा अधिकारियों ने बैनर और पोस्टर हटाने के लिए समस्त विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारियों को भी विद्यालयों की निगरानी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है। उनका कहना है कि हर हाल में आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित करें। जांच के समय झंडा-बैनर पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ओम प्रकाश यादव ने बताया कि स्थानांतरण आदि अन्य गतिविधियों पर भी रोक लग गई है। फिलहाल, गांव से शहर के लिए शुरू की गई स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत 15 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। आगे की कार्रवाई के लिए बाद में निर्णय लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य ने बताया कि शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। अन्य गतिविधियां रोक दी गई हैं। लैपटाप के वितरण पर भी विराम लगा दिया गया है। जिन मेधावी छात्रों को लैपटाप नहीं मिला है वह चुनाव के बाद विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।