कार्यशैली में सुधार कर शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें शिक्षक
मैनपुरी :उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री आलोक ¨सह शाक्य के आवास पर जिला संगठन मंत्री प्रमोद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों से अधिकारियों पर अनर्गल आरोप लगाने के बजाय अपनी कार्यशैली में परिवर्तन कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की अपील की गई।
बैठक में ब्लॉक मंत्री आलोक ¨सह ने कहा कि बीएसए कार्यालय के लिपिक सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन निर्धारण शीघ्र पूरा कर लें जिससे शिक्षकों को समय से वेतन का भुगतान किया जा सके। योगेश यादव ने कहा कि जिन शिक्षकों ने अभी तक आयकर आगणन फॉर्म जमा नहीं किए हैं, वह सोमवार तक बीआरसी पर जमा कर दें। प्रमोद यादव ने कहा कि कुछ शिक्षक अपने स्वार्थों की पूर्ति न होने पर फर्जी बैठक दर्शाकर अधिकारियों का विरोध करते हैं जो गलत है। शिक्षकों को कार्यशैली में सुधार कर पठन-पाठन पर ध्यान देना चाहिए जिससे विद्यार्थियों का भला हो। उन्होंने कहा कि फर्जी संगठन के नाम पर फर्जी बैठक करने वाले अध्यापकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बेवर ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान जावेद खान ने कहा कि शीतकालीन अवकाश में छात्रों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने के लिए शिक्षकों को सोमवार से खुलने वाले विद्यालयों में समय से जाकर बेहतर ढ़ंग से शिक्षण कार्य कराना चाहिए। इस मौके पर अभिषेक गुप्ता, रोहित गुप्ता, राघवेंद्र राजपूत, शरद वर्मा, इशरत अली, अर्चना शाक्य, आलोक रत्न आदि शिक्षक मौजूद थे।