नवाचारों से प्राथमिक शिक्षा को बनाएं रोचक
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : स्कूली बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराने के लिए प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया।
सोमवार को मुख्यालय स्थित शहरी संसाधन केंद्र में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में अरविंदो सोसायटी के संदर्भदाता अजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में चयनित कुल नवाचारों द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा का स्वप्न साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। कला शिल्प से सर्वागीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, छात्र प्रोफाइल, सामुदायिक सहभागिता, भविष्य सृजन, अभिनव तकनीकी व शिक्षण-प्रशिक्षण प्रमुख विषय हैं। उन्होंने नवाचारों का समायोजन कर प्राथमिक शिक्षा को रोचक बनाने पर बल दिया।
नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 12 प्राथमिक विद्यालय और सात उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रशिक्षण में खंड शिक्षाधिकारी दीप्ति रिछारिया ने कहा कि अध्यापकों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए नवाचारों को अपने शिक्षण में शामिल करना होगा तभी शिक्षण प्रभावी होगा। शिक्षण रोचक हो इसके लिए विद्यालयीय परिवेश की स्वच्छता, बच्चों की स्वच्छता व सामुदायिक सहभागिता की आवश्यकता है। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक विद्यालयीय परिवेश व संसाधनों को ठीक रखते हुए शैक्षिक गुणवत्ता के संवर्धन का प्रयास करें। इस मौके पर सह समन्वयक कुलदीप सिंह, संतोष मिश्रा, विमला देवी, गायत्री देवी, बुद्धविलास सैनी व राधेश्याम पांडेय आदि प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।