इलाहाबाद : स्कूलों में दोपहर भोजन के लिए बजट की तंगी नहीं, जिन स्कूलों को धनराशि नहीं मिली हो वे बीईओ से फारवर्ड कराकर जिला समन्वयक के कार्यालय भिजवाएं - मिड डे मील जिला समन्वयक
इलाहाबाद : बच्चों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। परिवर्तन लागत समय से खाते में नहीं पहुंच रही है। रसोइया समय से मिड डे मील बनाने नहीं आ रही है। ये शिकायतें अगर लिखित अफसरों के पास पहुंचे तो समस्या खत्म हो जाएगी। क्योंकि इसके लिए बजट की कोई किल्लत नहीं है। बकौल मिड डे मील मंडल समन्वयक सुनीत पांडेय ब्लाकवार मिड डे मील की सूची मिलते ही विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में धनराशि भेजी जा रही है। जिन स्कूलों को धनराशि नहीं मिली हो वे बीईओ से फारवर्ड कराकर जिला समन्वयक के कार्यालय भिजवाएं। दैनिक जागरण में ‘प्रश्न पहर’ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने फोन पर आई शिकायतों का निस्तारण भी किया। इसमें से प्रमुख शिकायतें इस तरह रहीं।
🔴 प्रश्न प्रहर
’ प्र. विद्यालय में दिव्यांग कैंप चल रहा है। एक शौचालय होने से बच्चे परेशान हैं?1भूपेंद्र त्रिपाठी, प्राथमिक वि. शुकुलपुर सदर प्रतापगढ़ 1उ. विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए अलग से शौचालय बनवाने के लिए बीईओ के माध्यम से बीएसए को प्रस्ताव भिजवाएं। दूसरे शौचालय की व्यवस्था हो जाएगी। 1’ प्र. विद्यालय का हैंडपंप खराब हो गया है। मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को पानी पीने के लिए अन्यत्र लगे हैंडपंप का सहारा पड़ता है?1शोभनाथ शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय पीरा नगर कुंडा प्रतापगढ़ 1उ. ये सूचना अपने बीईओ को लिखित रूप से दें। समस्या हल हो जाएगी। न होने पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। 1’ प्र. हैंडपंप पानी छोड़ देता है। रिबोर कराने की जरूरत है क्या किया जाए? 1शशांक पांडेय, प्राथमिक विद्यालय भगवत गंज प्रतापगढ़ 1उ. रिबोर के लिए प्रस्ताव बनाकर बीएसए कार्यालय में जमा कराएं। बच्चों को पानी की समस्या से दो चार न होना पड़े। 1’ प्र. मिड डे मील योजना के परिवर्तन लागत में झूंसी के शिक्षक गोलमाल करते हैं। अफसर जांच नहीं कराते हैं? 1 नरेश चंद्र निषाद, झूंसी 1उ. मिड डे मील में पूरी पारदर्शिता है। आपकी शिकायत की जांच कराई जाएगी।1’ प्र. अक्षय पात्र केवल शहर के स्कूलों में मिड डे मील बांटेगी या ग्रामीण अंचल में भी? 1अवधेश त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय फूलपुर ।1उ. शहर के साथ करीबी ब्लाकों में भी मिड डे मील वितरण होगा। हालांकि इसमें अभी समय है। 1’ प्र. स्कूल से दो बार सिलेंडर चोरी हो चुके हैं। लकड़ी से मिड डे मील बन रहा है?1पांडेय वेद मित्रम, प्राथमिक विद्यालय इसीपुर बहादुरपुर 1उ. गैस सिलेंडर चोरी की एफआइआर की फोटोकापी बीएसए कार्यालय में जमा करा दें। प्रबंध समिति के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। 1’ प्र. शिक्षक समय से स्कूल नहीं आते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है?1संजय द्विवेदी, मांडा गेरूआ डीह 1उ. शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे हैं। इस संबंध में उच्च अफसरों को जानकारी दी जाएगी। बीईओ से जांच कराई जाएगी।1प्र. परिवर्तन लागत नहीं मिलने से मिड डे मील बनवाने में परेशानी हो रही है?1 इंद्र कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय कोपा कौशांबी 1उ. सितंबर 2016 तक की मिड डे मील परिवर्तन लागत भेजी जा चुकी है। जनवरी की धनराशि जल्द ही खाते में भिजवा दी जाएगी। प्रयास रहे कि मिड डे मील व्यवस्था बाधित न हो। 1प्र. रसोइया समय से मिड डे मील बनाने नहीं आती है, कुछ कहने पर झगड़े पर आमादा हो जाती है?1गिरजेश त्रिपाठी, हंडिया प्राथमिक विद्यालय।1उ. जो रसोइया खाना बनाने नहीं आ रही हैं। उन्हें स्कूल स्तर से नोटिस जारी कराएं। सूचना बीईओ को दें। ताकि उन्हें निकालने की कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।1प्र. हमारे यहां अभी तक मिड डे मील परिवर्तन लागत नहीं आई है? 1 ब्रहम प्रकाश, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर ।1उ. सितंबर माह तक की मिड डे मील परिवर्तन लागत भेजी जा चुकी है। जनवरी माह की परिवर्तन लागत एक सप्ताह के अंदर विद्यालय प्रबंध समिति के बैंक खाते में भिजवा दी जाएगी।सुनीत पांडेय1मंडल मिड डे मील समन्वयक।