वेतन निर्धारण के लिए शिक्षकों ने दिया धरना
जागरण संवाददाता, सोनभद्र : प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति के बाद वेतन निर्धारण कराने व सप्तम वेतन आयोग के सापेक्ष वेतन दिलाने की मांग के समर्थन में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के बैनर तले प्रधानाध्यापकों ने सोमवार को वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष रविभूषण ¨सह ने कहा कि सप्तम वेतन आयोग के सापेक्ष वेतन निर्धारण में हीलाहवाली की जा रही है। धरना के दौरान शिक्षकों ने बीएसए ने इस संबंध में फोन पर वार्ता की। श्री ¨सह ने कहा कि हमारी जायज मांगों को हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को उनके पद के हिसाब से वेतन निर्धारित किया जाना चाहिए। शिक्षकों ने चेतावनी दिया कि हमारी मांगें छह फरवरी तक पूरी नहीं हुईं तो हम आंदोलन तेज करेंगे। इस मौके पर अशोक ¨सह, बाबूराम ¨सह, कमलेश ¨सह, शिवम अग्रवाल, धीरेंद्र पति त्रिपाठी आदि मौजूद थे।