इलाहाबाद : आठ साल बाद उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने की भर्ती
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने तकरीबन आठ साल बाद किसी भर्ती का परिणाम जारी कर दिया। सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 1652 असिसटेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए 2015 में शुरू हुई प्रक्रिया के 11 विषयों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
आयोग ने मंगलवार को कृषि प्रसार, कृषि वनस्पति, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान और कृषि सांख्यिकी का परिणाम घोषित किया और बुधवार को दर्शनशास्त्र, उर्दू, समाजशास्त्र, ग्रामीण उद्योग, संगीत सितार, तबला और गायन के अंतिम परिणाम जारी किया।
सचिव संजय सिंह ने बताया कि एक-दो दिन में और आठ-नौ विषयों के परिणाम घोषित करने के प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले आयोग ने 2010 में अंतिम परिणाम जारी किया था। अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति को लेकर विवाद होने के कारण लंबे समय तक आयोग का काम ठप रहा।