आरंभिक गणित कौशल का गुर सीख रहे शिक्षक
बहराइच : ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार से परिषदीय शिक्षकों का चार दिवसीय आरंभिक गणित कौशल का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रशिक्षण सह प्रभारी बृजेश तिवारी ने किया।
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समय-समय पर विभिन्न विषयों के कौशल से संबंधित प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इसी के तहत शिक्षण विधियों की नई तकनीक की जानकारी दी जाती है।
बीआरसी पर चार दिवसीय Þआरंभिक गणित कौशल तथा सतत मापन और मूल्यांकन' का प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण सह प्रभारी ने बताया कि गणित विषय के बारे में प्राय: भ्रामक जानकारियों के चलते बच्चों के अंदर गणित एक कठिन विषय है, ऐसी भावना विकसित हो जाती है, जिससे वे गणित विषय से दूर होने लगते हैं। इसी ¨बदु को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक कक्षाओं में रुचिकर तरीके से गणित का शिक्षण कैसे किया जाए? बच्चों के अंदर गणित के कौशलों का विकास कैसे किया जाए?इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में प्रत्येक विद्यालय से एक-एक शिक्षकों को प्रतिभाग करना है। संजय कुमार ¨सह भदौरिया, जितेंद्र कुमार,सर्वेश श्रीवास्तव व राघवेंद्र प्रताप ¨सह प्रशिक्षण दे रहे हैं।