बाराबंकी : बिजली विहीन मतदान स्थलों पर आयोग ने भेजा पैसा, मतदान स्थलों पर है अव्यवस्था
संवादसूत्र, बाराबंकी: बिजली विहीन मतदान स्थलों पर चुनाव आयोग ने विद्युतीकरण के लिए धनराशि जारी कर दी है। यह पैसा दो दिन पहले ही आ गया था। सोमवार को बिजली विभाग को विद्युतीकरण के लिए धनराशि भेज दी गई है। इन पैसों से 1021 विद्यालयों के मतदान स्थल सही किए जाएंगे। 1मतदान स्थल अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में बनाया गया है। 1021 विद्यालयों में विद्युतीकरण नहीं थी। जिससे आने वाले चुनाव में लोगों को और मतदान के दौरान कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता। इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने विभाग से धनराशि मांगी थी।
विद्युतीकरण के लिए आयोग ने 71 लाख 1 हजार 55 रुपये जारी कर दिए हैं। इन पैसों को विभाग के अधिकारी ने बिजली विभाग को भेजकर सूची दी है, जहां विद्युतीकरण नहीं है। जिले में 1644 मतदान केंद्र और 2327 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिसमें से 43 बूथों पर पेयजल का संकट और 67 बूथों पर शौचालय खराब पड़े हैं। जबकि 1021 बूथों में विद्युतीकरण नहीं है। प्रति बूथ को 6 हजार 955 रुपये जारी किए गए हैं। बिजली करण के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अन्य अव्यवस्थाओं को भी पूरा कराया जा रहा है।
चुनाव में लगेंगे साढ़े 22 हजार कार्मिक व अधिकारी1विधान सभा की चुनाव कराने की तैयारी जिला प्रशासन स्तर से पूरी हो रही हैं। चुनाव में लगने वाले कर्मचारियों की सूची आयोग के पोर्टल पर फीड हो चुकी है। जिले के सात विधान सभा क्षेत्रों के 2327 मतदान स्थलों पर 9 हजार 308 कर्मचारी चुनाव कराएंगे। 30 प्रतिशत यानी 2700 कर्मिकों को अतिरिक्त रखा जाएगा। प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाए जाएंगे। इन कर्मचारियों की सूची बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा समेत जनपद के समस्त विभागों के कर्मचारी है। जिसमें 2327 पीठासीन अधिकारी समेत 9 हजार 308 कार्मिक लगेंगे। हालांकि साढ़े 22 हजार कार्मिकों और अधिकारियों की संख्या फीड हो चुकी है।
विधान सभा के चुनाव में सबसे अधिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी होंगे। जिले में कुल बूथ 2327 हैं। पहले विधान सभा चुनाव में 2244 मतदान स्थल थे, जिन पर चुनाव हुआ था। 83 मतदान स्थलों की संख्या बढ़ाई गई थी। इस समय सेक्टर और जोन मजिस्ट्रेटों को तैनाती के लिए सूची बनाई जा रही है। सेक्टर और जोनल बनाए जाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। सेक्टर 176 और 19 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए जा रहे हैं, इसके अलावा अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की संख्या भी फीड की जा रही है।
दरियाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लालपुर गुमान पर बूथ का निरीक्षण करते एसडीएम’>>बूथों में नहीं थी बिजली व्यवस्था, दो दिन पहले ही आ चुका था राशि1’>>बिजली विभाग को बीएसए ने दिए 71 लाख 1 हजार 55 रुपयेविधानसभा क्षेत्र पेयजल संकट शौचालय खराब बिजली नहीं1कुर्सी 09 31 2011रामनगर 05 06 2241बाराबंकी 18 15 1261जैदपुर 05 05 861दरियाबाद 03 05 1971हैदरगढ़ 02 05 851रुदौली आंशिक 01 00 111कुल 43 67 1021 11021 विद्यालयों में बिजलीकरण के लिए पैसा आया है। बिजली विभाग को 6 हजार 955 रुपये प्रति बूथ भेज दिया गया है। इन्हीं विद्यालयों में बूथ भी हैं तो वह भी सही हो जाएंगे। यह मांग बहुत पहले ही कर दी गई थी।
-पीएन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी