आगरा : डीएम के आदेश के बाद भी खोला स्कूल, सर्दी में छोटे बच्चे ठंड से कांपते रहे, लेकिन स्कूल प्रशासन का दिल नहीं पसीजा।
आगरा। एटा में प्रशासन के निर्देश के बाद भी स्कूल खोलने के कारण हुए हादसे से भी स्कूल संचालकों ने सबक नहीं लिया है। शनिवार को कागारौल स्थित एक स्कूल में सातवीं और आठवीं के बच्चों को स्कूल बुलाया गया। सर्दी में छोटे बच्चे ठंड से कांपते रहे, लेकिन स्कूल प्रशासन का दिल नहीं पसीजा।
मामला कागारौल स्थित कुंजीलाल गुलकंदी देवी पब्लिक स्कूल का है। सीबीएसई बोर्ड के इस स्कूल में सातवीं और आठवीं के बच्चों को शनिवार को बुलाया गया। सुबह 9.30 बजे बच्चे हाड़कंपाती ठंड में पढ़ने पहुंचे। शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने आठवीं कक्षा तक के यूपी, आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को 21 जनवरी तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं। 9 वीं से 12वीं तक से स्कूलों को खोलने का समय भी 10 बजे कर दिया है। प्रशासन की ओर से मनमानी कर रहे स्कूलों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण लगातार प्रशासन को आदेशों को ठेंगा दिखाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
इनका कहना है
परीक्षाएं नजदीक आ रहीं हैं। स्कूल में पढ़ाई में जो बच्चे कुछ कमजोर थे उन्हीं बच्चों को स्कूल बुलाया गया था। जिससे की परीक्षा में वह अच्छे अंक ला सकें।
विद्युत अग्रवाल, ऑफिसर एडमिन
कुंजीलाल गुलकंदी देवी पब्लिक स्कूल
जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन गंभीर मामला है। स्कूल पर कार्रवाई के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर (जेडी) माध्यमिक शिक्षा को लिखा जाएगा।
जितेन्द्र यादव, डीआईओएस