अब शहर में पढ़ाएंगे गांव के प्राथमिक शिक्षक
गोरखपुर : अब महानगर के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में गांव के शिक्षक पढ़ाएंगे। शासन के दिशा-निर्देश पर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा विभाग में 15 जनवरी तक आवेदन मांगा गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार महानगर के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या काफी कम है। इसके चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। स्थानांतरण की प्रक्रिया पर रोक के चलते शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पा रही थी। बढ़ती परेशानियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने स्थानांतरण के लिए आदेश जारी कर दिया है। निर्देश के क्रम में महानगर स्थित प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 121 पद को ग्रामीण क्षेत्र में तैनात सहायक अध्यापकों से भरा जाएगा। रिक्त पद 61 अनारक्षित, दो अनुसूचित जनजाति, 25 अनुसूचित जाति और 33 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वरिष्ठता तथा आरक्षणवार एवं विकल्प के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को महानगर में स्थानांतरित किया जाएगा। इच्छुक अध्यापक निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद विचार नहीं किया जाएगा।