बीईओ को अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन
कुशीनगर: विकास खंड के कुस्महां गांव के पड़वलिया टोले के अभिभावकों ने खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंप स्थानांतरित शिक्षक विरेंद्र कुमार को दोबारा प्राथमिक स्कूल पर तैनात करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से नंदलाल कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, संतोष, प्रेमचंद, महंथ, राजू, रामस्नेही, मनीष, जयप्रकाश, जयकरन आदि ने कहा कि पूर्व में वीरेंद्र कुमार की तैनाती हुई तो प्राथमिक स्कूल में बच्चों की संख्या करीब 10 थी। उन्होंने घर-घर संपर्क कर अभिभावकों से
बच्चों का नामांकन कराने का प्रयास किया। दो माह में बच्चों की काफी संख्या हो गई। संख्या बढ़ने के साथ ही वे पूरे मनोयोग से बच्चों को पढ़ाने लगे। जिन बच्चों को लिखने का ढंग नहीं था, उनका हाथ पकड़कर उन्होंने लिखना सिखाया। उनके द्वारा शिक्षक व अभिभावक दोनों की भूमिका निभाया जाता था। विरेंद्र कुमार का स्थानांतरण कर दिए जाने से बच्चे दुखी हैं। ग्रामीणों ने उनको दोबारा तैनात किए जाने की मांग की है।