फैजाबाद : डीएम के आदेश पर भारी पड़ रहे निजी स्कूलों के प्रबंधक, निजी स्कूल के संचालकों की मनमानी से अभिभावकों में रोष
संसू, रुदौली (फैजाबाद) :डीएम का आदेश भी निजी स्कूल के प्रबंधक नहीं मान रहे हैं। भीषण ठंड के बाद भी अधिकांश निजी स्कूल खुले हैं। डीएम के आदेश पर निजी स्कूल संचालक भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन मानीटरिंग तक नहीं कर रहा है। ठंड में ठिठुरते हुए छात्र व छात्रएं स्कूल जाने को विवश है। निजी स्कूल के संचालकों की मनमानी से अभिभावकों में रोष है।
डीएम विवेक कुमार कीे ओर से जारी आदेश में 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं पर उनके इस आदेश का रुदौली नगर सहित आसपास के कस्बों में मजाक उड़ाया जा रहा है। गुरुवार को पटरंगा, मवई, बाबा बाजार और कोठी के आसपास निजी शिक्षण संस्थाएं खुली नजर आई हैं। खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी। एसडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम का आदेश न मानने पर कड़ी कार्रवाई होगी।