स्कूल से गायब आठ शिक्षक निलंबित
बलरामपुर : बार-बार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने बुधवार को पचपेड़वा विकास खंड में प्रात: नौ से 1.30 बजे तक 14 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक बिना सूचना स्कूल से गायब रहे। प्राथमिक विद्यालय बंजरिया में निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश यादव बिना किसी सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय सुगांव में सहायक अध्यापक उपेंद्र राय भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। यह पूर्व में भी निरीक्षण के समय कई बार अनुपस्थित पाए गए थे। प्राथमिक विद्यालय बानगढ़ द्वितीय के निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक प्रमोद यादव 21 दिसंबर 2016 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बानगढ़ प्रथम सहायक अध्यापक बिपिन कुमार भी गत 21 दिसंबर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। प्राथमिक विद्यालस धवाई में सहायक अध्यापक विनोद कुमार मौर्य व उच्च प्राथमिक विद्यालय धवाई के सहायक अध्यापक विजय यादव बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय आदमतारा के निरीक्षण के समय विद्यालय बंद पाया गया। विद्यालय में प्रधानाध्यापक चंद्रपाल सिंह व सहायक अध्यापक संदीप कुमार कार्यरत है। सभी अध्यापकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के फलस्वरूप इन अध्यापकों को ब्लॉक संसाधन केंद्र पचपेड़वा में संबंद्ध किया किया गया है। साथ ही संबंधित अध्यापकों को आरोप पत्र निर्गत करते हुए 15 दिवस के अंदर तथ्यात्मक जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिया है।